Advocate Kaise Bane | वकील कैसे बनें

WhatsApp Group
Telegram Channel
Youtube Channel

वकील बनने के लिए क्या शिक्षा आवश्यक है, लॉयर कैसे बने, Advocate Kaise Bane, Lawyer banne ke liye konsa subject,

वकील वह व्यक्ति होता जिसे क़ानून,अदालत के बारे में जानकारी और ज्ञान हो.प्रतिनिधित्व करता है वकील कानूनी मामलो मे, वह लोगों को एक दिशा बताता हैं.वकील को अधिवक्ता भी कहते हैं.वकील लाइसेंस प्राप्त कानूनी पेशे का व्यक्ति होता हैं. वकील बनने के लिए क्या करना पड़ता हैं, क्या डिग्री करनी पड़ती हैं, वकील के कितने प्रकार होते हैं, यह पूरी जानकारी आइये जानते हैं.

वकील बनने के लिए आपको मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th की हुई होनी चाहिए. 12th के बाद 5 साल का कोर्स होता है उसे करना होता हैं.12th के बाद Ba. LLB, बीबीए LLB,बीटेक LLB, बीकॉम LLB में अड्मिशन होता हैं, इसके लिए इंट्रेन्स एग्जाम होता हैं.

  • LLB की डिग्री पूरी करने के बाद काउंसलिंग का एग्जाम क्लियर करना होता हैं.
  • एग्जाम क्लियर होने के बाद वकालत से ज्ञान ले.
  • कोर्ट का तजुर्बा लेने के लिए बार कॉउनसिल में रजिस्ट्रेशन कराए.
  • लाइसेंस ले और क़ानून के बारे में जानकारी प्राप्त करें, शपथ ले.
  • 12th पास करने के बाद 5 साल LLB कोर्स क्लियर करना होता है.
  • LLB कोर्स क्लियर करने के बाद बार काउंसिल परीक्षा क्लियर करनी होती है.
  • यब परीक्षा दो भागो में डिवाइड होती है. भाग अ और भाग ब,
  • भाग अ के अंदर सभी प्रश्न बहुविकल्पी होते हैं, जबकि भाग ब में सभी प्रश्न व्यक्तिपरक टाइप होते हैं.
  • LLB की डिग्री मिलने के बाद कोर्ट के बारे म भी जानकारी होना आवश्यक होता हैं, इसके लिए आपको ALL INDIA BAR EXAM को क्लियर करना होता हैं.
  • EXAM क्लियर करने के बाद आप एडवोकेट बन जाते हो.
  • वकील व्यक्ति को क़ानून के बारे में बताता हैं.
  • मामलो के बारे में जानकर उसपर शोध करना.
  • दोनों पक्ष के बीच की जानकारी प्राप्त करना.
  • क़ानून के दस्तावेजो को तैयार करना.
  • मुकदमा कोर्ट के अंदर चलाना.
  • अधिकारों की रक्षा करना.
  • सरकारी वकील
  • निजी वकील
  • व्यवसाय वकील
  • अपराध बसाव वकील
  • सवेधानिक वकील
  • सम्पति नियोजन वकील
  • सरकारी वकील का वेतन भारत के अंदर 3 लाख से 5.5 लाख के मध्य होता हैं.
Latest JobsClick Here
Admit CardClick Here
ResultClick Here
AdmissionClick Here
Home PageClick Here
FAQ
वकील कैसे बनें

12th के बाद Ba. LLB, बीबीए LLB,बीटेक LLB, बीकॉम LLB में अड्मिशन होता हैं

वकील बनने में कितने साल लगते हैं?

एडवोकेट बनने में 5 से 7 साल लग सकते हैं।

Advocate Kaise Bane | वकील कैसे बनें

Leave a Comment