IAS Kaise Bane | आईएएस ऑफिसर कैसे बने

WhatsApp Group
Telegram Channel
Youtube Channel

IAS kaise bane, IAS ऑफिसर कैसे बने, Indian Adminitrative Service Officer, IAS अधिकारी कैसे बने, IAS banne ke liye konsi degree chahiye

नमस्कार साथियों : इसमें हम बात करेंगे की IAS अधिकारी कैसे बने? प्रतिष्ठित सेवाओ में से एक है IAS। भारत में कई ऐसे छात्र हैं जो आईएएस बनने के लिए इच्छुक हैं, भारत में हर छात्र का सपना रहता है IAS अधिकारी बनने का। लेकिन उस सपने को पूरा करने के लिए छात्रों को यह नहीं पता होता है कि किस प्रकार से आईएएस अधिकारी बना जा सकता है, क्या योग्यताएं आवश्यक होती हैं, इसके कौन-कौन से एग्जाम होते हैं। आइये जानते हैं की IAS अधिकारी कैसे बने।

IAS(INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE) जिसे पहले इम्पीरियल सिवल सर्विस के नाम से जाना जाता था। IAS भारत सरकार के प्रशासनिक कार्य करता हैं, क़ानून को व्यवस्थित करता हैं, कार्यों को व्यवस्थित ढंग से करना, क्षेत्र का विकास करना, कानून और नीतियों की व्यवस्था करना,नई योजनाओं को लागू करना, क्षेत्र में मशीनरी विकास करना।

आईएएस बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग(UPSC )एक्जाम क्लियर करना पड़ता है. हर साल यह एग्जाम में और जून के महीने में आयोजित होता है. जिसे तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है.प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. इस एग्जाम के अंदर दुनिया भर के सवाल पूछे जाते हैं।

  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल की होनी चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
  • जनरल कैटेगरी उम्मीदवार के लिए आयु 32 साल और ओबीसी के लिए 35 साल,एसटी /एससी के लिए 37 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
  • किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  • सर्वप्रथम आपको यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करना पड़ता है।
  • परीक्षा के तीन चरण होते हैं प्रीलिम्स,मेंस और इंटरव्यू।
  • प्रीलिम्स में जनरल स्टडीज का पेपर होता है।
  • प्रीलिम्स में दो पेपर होते हैं।
  • जबकि मेंस में नौ पेपर होते हैं।
  • मांस में दो ऑप्शनल पेपर होते हैं।
  • यदि आपने मेंस की परीक्षा को पास कर लिया उसके बाद आपका इंटरव्यू होता है।
  • तीनों परीक्षाएं पास करने के बाद LBSNAA यानी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की 2 साल की ट्रेनिंग होती है।

IAS बनने के लिए एक दृढ़ निश्चय की आवश्यकता होती है. यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति जागरुक है तो आप निश्चित ही आईएएस अधिकारी बन सकते हैं।

Latest JobsClick Here
Admit CardClick Here
ResultClick Here
AdmissionClick Here
Home PageClick Here
आईएएस ऑफिसर कैसे बने

आईएएस बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग(UPSC )एक्जाम क्लियर करना पड़ता है.

IAS Full Form

IAS(INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE)

IAS Kaise Bane | आईएएस ऑफिसर कैसे बने

Leave a Comment