Doctor Nurse Kaise Bane, आईए जानते हैं, नर्स कैसे बने, नर्स बनने के लिए आपको किस डिग्री की आवश्यकता है, Nurse Kaise Bane, डॉक्टर नर्स कैसे बने
Nurse Kaise Bane
नर्स लाइसेंस प्राप्त स्वास्थ्य सेवा का एक प्रशिक्षित कार्य है.नर्स के मुख्य कार्य यह होते हैं कि मरीज की देखभाल करना और डॉक्टर की सहायता करना.नर्स रोगियों को स्वस्थ रखने के लिए उनके स्वास्थ्य की देखभाल करता हैं। नस बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए, कौन-कौन से एग्जाम को क्लियर करना होता है,और कौन सी स्टडी लाइन का चयन करनी होती है, आइए इन सब के बारे में जानते हैं।
Nurse बनने के लिए क्या करना होता है-
सर्वप्रथम आपको नर्स बनने के लिए नर्सिंग कोर्स होना आवश्यक है.नर्सिंग कोर्स के तीन प्रकार होते हैं मुख्यतः
ANM ऑग्ज़ीलियरी नर्सिंग मिडवाइफ
इसके अंदर आप सहायक नर्स और मिडवाइफ बनने की ट्रेनिंग दी जाती है. इस कोर्स की समय सीमा 2 साल की होती है.अर्थात 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है. 6 महीने के इंटर्नशिप होती हैं. इसमें Monthly payment 15000 से 40000 के मध्य होती हैं.
GNM(जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी)-
GNM करने के बाद आपको अस्पताल के अंदर नर्स की नौकरी प्राप्त होती है. 4 वर्ष का GNM डिप्लोमा कोर्स होता है। इसमें छात्र अस्पताल के अंदर नर्स के रूप में कार्य करते हैं।
BSC NURSING –
4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है. यह कोर्स करने के बाद आप नर्सिंग स्टाफ,सीनियर नर्स,अस्पताल की नर्स,जैसी नौकरी मिल जाती है।
इन तीनों में से आपको किसी एक कोर्स को लेकर आगे बढ़ना होता है.
क्या योग्यताओं की आवश्यकता होती है नर्स बनने के लिए-
उम्मीदवार के 10th और 12th के अंदर 40% अंक से अधिक होने चाहिए. विज्ञान विषय और पीसीबी के अंदर अच्छे अंक प्राप्त होने चाहिए. उम्मीदवार के विज्ञान कला और वाणिज्य विषय के साथ 12th उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए।
ऊपर दिए हुए तीनों को समय से किसी एक कोर्स का होना आवश्यक है.आयु सीमा 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. कम से कम आयु 18 वर्ष तो जरूरी हैं। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
नर्स के महत्वपूर्ण कार्य-
- अस्पताल के अंदर नर्सिंग स्टाफ का एकमात्र कर्तव्य है यह हैं की मरीजों की देखभालकर उन्हें जल्दी स्वस्थ बनाएं।
- उनको समय-समय पर दवा वितरण करें या दें।
- दवाइयां का पूर्ण रूप से रिकॉर्ड बनाना।
- मरीज के डाउट्स क्लियर करना।
- उन्हें बीमारी के प्रति मोटिवेट करना और सलाह देना।
- पास रहकर मरीज को दवाई देना जब तक वह उसे दवाई को पूर्ण रूप से ना लें।
- मरीज को आराम से वह सरलता से समझाना।
- नस बनने के बाद आपका सर्वप्रथम कर्तव्य रोगियों की देखभाल और स्वास्थ्य का ध्यान रखना।
Latest Update 2025
Latest Jobs | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Result | Click Here |
Admission | Click Here |
Home Page | Click Here |
Latest Job List 2025
- Railway Data Entry Operator Recruitment 2025 Apply Online, Eligibiltily, Exam Date, Qualification
- Rajasthan 10th Board Result 2025 Declared Check By Roll No. & Name Direct Link
- Rajasthan BSTC Admit Card 2025 Out Check Online Direct Link @predeledraj2025.in
FAQ
सर्वप्रथम आपको नर्स बनने के लिए नर्सिंग कोर्स होना आवश्यक है.नर्सिंग कोर्स के तीन प्रकार होते हैं
ANM, GNM, B.sc Nursing
