Government Teacher kaise bane, Sarkari Teacher Kaise Bane, सरकारी टीचर कैसे बनें, 12th ke baad Teacher Kaise Bane, Primary Teacher Kaise Bane, Sarkari Teacher Kese Bane
Sarkari Teacher Kaise Bane
नमस्कार साथियों : इसमें हम बात करेंगे की आप अध्यापक कैसे बन सकेंगे छात्रों का मार्गदर्शन टीचर ही करता है. छात्र के जीवन में अध्यापक की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. बच्चों की प्राथमिक शिक्षा उसका परिवार और अध्यापक ही होते हैं. शिक्षा के बिना बच्चों का जीवन व्यर्थ हैं.बच्चों को जो ज्ञान प्रदान करता है आवश्यक चीजों के बारे में बताता है वही एक अच्छा अध्यापक होता है. अध्यापक बनने के लिए क्या करना पड़ता है आईए जानते हैं-
Teacher बनने के लिए क्या करें?
- टीचर बनने के लिए कुछ योग्यताओं की आवश्यकता होती है जैसे की निम्न –
- सर्वप्रथम आपका बीएड कोर्स होना आवश्यक होता है.
- CTET का एक एग्जाम होता है जिसका आवेदन ऑनलाइन किया जाता है जिससे आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
- 1 se 5 tak Teacher Kaise Bane, Primary Teacher Kaise Bane यदि आपको Primary टीचर बनना है तो 50% अंक से अधिक 12th और ग्रेजुएशन में होने चाहिए.
- टीचर बनने के लिए बीटीसी,D.ED और टीचिंग ट्रैंनिंग कोर्स भी किया जाता है जिससे आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं.
- CTET एग्जाम के बाद सुपरटीइटी टेस्ट देना होता है, यह अंतिम एग्जाम होता है इसके बाद आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं.
- टीचर बनने के लिए अन्य कोर्स भी होते हैं जैसे डीएलएड इस कोर्स के अंदर 2 साल परीक्षाएं होती हैं यह 2 साल का कोर्स होता है.
- इन सब के बाद टीजीटी टीचर वैकेंसी आती है उसके अंदर आप अप्लाई कर सकते हैं.
- राजस्थान में बीएसटीसी, यूपी में बीटीसी के एग्जाम होते हैं जिसके बाद आप टीचर बन सकते हैं.
टीचर की सैलेरी
प्राइमरी टीचर बनने के बाद सरकारी नौकरी के अंदर आपकी शुरुआती सैलरी 9000 से लेकर 35000 तक हो सकती है.
Teacher की भूमिका
- इन सब के बाद टीचर बनने के लिए आपको व्यावहारिक दृष्टि से भी अवल रहना होता है.
- शिक्षक का कार्य होता है युवाओं को शिक्षा ही नहीं अभी तू एक नई दृष्टि प्रदान करें.
- शिक्षा से ही नहीं बल्कि आदर्श से भी उनका मार्गदर्शन करें.
- प्रतिदिन एक नई विचारधारा से युवाओं को आगे बढ़े और विकास करें.
निष्कर्ष
हमें आशा है की आपको आर्टिकल पसंद और अच्छा लगा होगा, इसमे हमने आपको Government Teacher Kese Bane? About सारी जानकारी दी है।
विशेष:-
हमारी साइड Free Govt Job के द्वारा बताई गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी इसी तरह और भी कई जानकारी आपको मिलेगी न्यू न्यू अपडेट के साथ इसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना। इस आर्टिकल पोस्ट को अधिक लाइक करे और कमेंट करे और शेयर जरूर करें। ताकि और भी इसका फायदा ले सकेंगे।
धन्यवाद
Note :-
सारी जो यह जानकारी आपको दी हैं वह सोशल मीडिया और इंटरनेट के द्वारा आर्टिकल content के द्वारा दी जा रही है।
Latest Job List
Latest Jobs | Click Here |
Latest Admit Card | Click Here |
Latest Result | Click Here |
Latest Answer Key | Click Here |
Latest Admission | Click Here |
Latest News | Click Here |
Home Page | Click Here |
- Nurse Kaise Bane | नर्स कैसे बने
- IAS Kaise Bane | आईएएस ऑफिसर कैसे बने
- Advocate Kaise Bane | वकील कैसे बनें
- Sarkari Teacher Kaise Bane | सरकारी टीचर कैसे बनें
- 10th ke Baad Kya Kare | दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें
